जानिए आसान तरीके से घर पर प्रभावी मास्क कैसे बनाएं

जानिए आसान तरीके से घर पर प्रभावी मास्क कैसे बनाएं

सेहतराग टीम

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति है। ऐसे में मेडिकल एक्सपर्ट और सरकार ने खुद सुरक्षित रखने के लिए मास्क, सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। इसी के साथ सरकार घर पर बने मास्क का इस्तेमाल करने पर जोर दिया था। इसलिए आज हम इस लेख में बताएंगे कि घर पर प्रभावी मास्क कैसे बनाएं और किन चीजों की जरूरत होगी। आइए जानते हैं।

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

स्मार्ट एयर ने एक रिसर्च कर 0.02 माइक्रोन कणों को अलग-अलग मटीरियल पर टेस्‍ट किया ताकि उनकी प्रभावशीलता की तुलना की जा सके। आपको बता दूं कि कोरोनावायरस सिर्फ 0.1 माइक्रोन आकार का है। इस प्रकार, नीचे बताए गए इन मटीरियल्‍स में 0.02 माइक्रोन कण होने की क्षमता होती है जो कोरोनावायरस कणों की तुलना में पांच गुना छोटे होते हैं।

कोरोना को रोकने में कौन सा मटीरियल है ज्‍यादा प्रभावशाली:

  • सर्जिकल मास्क- 89% प्रभावशीलता
  • वैक्यूम क्लीनर बैग- 86%
  • डिश टॉवल- 73%
  • कॉटन मिक्स फैब्रिक- 70%
  • लिनन- 62%
  • तकिया- 57%
  • रेशम- 54%
  • 100% कॉटन टी शर्ट- 51%
  • दुपट्टा- 49%

यहां जानें बिना सुई और धागे के उपयोग के फेस मास्‍क बनाने का सबसे आसान तरीका, किचन टॉवल या टिशू से ऐसे बनाएं घर पर मास्‍क।

  • मास्‍क बनाने के लिए सबसे पहले 2 पेपर किचन टॉवल लें।
  • उन्‍हें एक के ऊपर एक अच्‍छी तरह से मिला कर रखें।
  • इसके बाद इन्‍हें कई बार फोल्‍ड करेंगे।
  • जब ये अच्‍छी तरह से फोल्‍ड हो जाएं तब इन्‍हें किनारे की ओर होल्‍ड करें और स्‍टेपलर की हेल्‍प से स्‍टेपल कर लें।
  • इसी तरह से दूसरी ओर भी स्‍टेपल कर लें।
  • इस काम को बेहद आराम के साथ करें, नहीं तो टिशू पेपर फट भी सकता है।
  • एक बार दोनों किनारों को स्‍टेपल कर लेने के बाद रबर बैंड या हेयर बैंड लें। और इसे मास्‍क के दोनों ओर इस तहर से स्‍टेपल कर लें।
  • अब मास्‍क को खोलें और देखें कि वह सही शेप में है या नहीं ।
  • मास्‍क तैयार हो जाने के बाद चेक कर लें कि यह आपके मुंह को अच्‍छी तरह से कवर कर रहा है या नहीं।
  • इस मास्‍क को आप आराम से अपने पर्स या पॉकेट में कैरी कर सकते हैं। इसे एक बार पहनने के बाद सेफली डिस्‍पोस करना न भूलें। याद रहे कि मास्‍क को कभी बाहर की तरफ से हाथ न लगाएं।

 

इसे भी पढ़ें-

कोविड-19: सुरक्षा करने वाला ही बना शरीर की कोशिकाओं का शत्रु, जानें वैज्ञानिकों की राय

Special Report: प्लाज्मा थेरेपी पर भारत को बहुत संभलकर ही बढ़ना होगा आगे

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।